Bhopal vaccination campaign, today 75 hospitals and 85 ward offices will have precaution doses

27.06.2022
कोरोना वैक्सीन का प्रीकॉशन डोज लगवाने के लिए बुधवार को महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। महाअभियान के तहत राजधानी के 75 से भी अधिक अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थाओं के साथ ही नगर निगम के 85 वार्ड कार्यालय में भी नि:शुल्क प्रीकॉशन डोज लगाए जाएंगे। वह सभी हितग्राही जिन्हें दूसरा डोज लगे छह महीने हो गए हैं, उनको प्रीकॉशन डोज अनिवार्य रूप से लगवाना चाहिए।हितग्राही कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग करके या फिर सीधे वैक्सीनेशन साइट पर पहुंचकर भी प्रीकॉशन डोज लगवा सकते हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राहियों को कोवीशील्ड और 15 साल अधिक उम्र के युवाओं को को-वैक्सीन का प्रीकॉशन डोज लगाया जाएगा।जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिह्नित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र, संजीवनी क्लीनिक के साथ ही एम्स, बीएचईएल में भी नि:शुल्क प्रीकॉशन डोज लगाए जाएंगे।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments