A case of monkeypox in Delhi, the government called a high-level meeting
25.07.2022
मंकीपॉक्स वायरस केरल के बाद दिल्ली पहुंच गया है. 34 वर्षीय एक संदिग्ध मरीज़ दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती है।केन्द्र सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि मरीज़ के डायग्नोसिस की पुष्टि पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से केन्द्र सरकार ने कहा कि मरीज़ लोकनायक अस्पताल में है और रिकवर कर रहा है। मरीज़ के संपर्क में आए सभी लोगों कि पहचान की जा रही है और उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है। बयान में आगे कहा गया है कि सोर्स की पहचान, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग और प्राइवेट प्रैक्टिश्नर्स का सेनिटाइज़ेशन किया जा रहा है।इसको लेकर आज 3 बजे डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज़ (DGHS) ने एख हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई है।मंकीपॉक्स के मरीज़ का सैंपल शनिवार को पुणे के एनआईवी भेजा गया था जो जांच के बाद पॉज़िटिव पाया गया. मरीज़ की, हालांकि कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिसे बुखार और त्वचा के ज़ख़्मों के बाद अस्पातल में भर्ती कराया गया था. यह भी दावे किए जा रहे हैं कि मरीज़ हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक पार्टी में शामिल हुआ था।
केरल में मंकीपॉक्स के तीन मरीज़
इससे पहले केरल में मंकीपॉक्स के तीन मरीजों की पुष्टि हो चुकी है जो विदेश यात्रा कर लौटा था। उनमें दो मरीज़ यूएई और एक सऊदी अरब की यात्रा कर भारत आया था। इस वायरस का पहला मरीज़ 14 जुलाई को केरल के कोल्लम में मिला था। वहीं दूसरे मरीज़ की पहचान 18 जुलाई को और तीसरे मरीज़ की पहचान 22 जुलाई को हुई थी,केरल सरकार ने राज्य में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के देखते हुए एक एसओपी भी जारी किया था, जिसके मुताबिक़, मरीज़ के संपर्क में आने वाले किसी भी शख़्स को बुखार आने और शरीर में धब्बे दिखाई देने पर आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही ऐसे संदिग्ध लोगों के सैंपल तुरंत जांच के लिए भेजे जाने के निर्देश दिए गए थे।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓