Case of polio in America: 10 years after the announcement of the end of the disease, virus was found in a 20-year-old youth in New York

23.07.2022
अमेरिका के न्यूयॉर्क में पोलियो का एक मरीज मिला है। यहां रॉकलैंड काउंटी में रहने वाले बीस साल के एक युवक में पोलियो का वायरस मिला है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने उसकी जांच के बाद गुरुवार को इसकी जानकारी दी। दस साल पहले अमेरिका को पोलियो मुक्त घोषित किया गया था। उसके बाद यह पहला केस मिला है।20 साल के इस व्यक्ति को जून में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार युवक की करीब एक महीने तक कई प्रकार की जांचें की गईं। रोगी को छुट्टी दे दी गई है और वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर पर रह रहा है। व्यक्ति खड़े होने में सक्षम है, लेकिन उसे चलने में कठिनाई हो रही है।

द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार- एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी देते बताया- पोलियो एक वायरल बीमारी है, जो तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर सकती है, जिससे मांसपेशियों में कमजोरी हो सकती है और कुछ मामलों में मौत भी हो सकती है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है- 95 प्रतिशत लोगों में पोलियो का कोई लक्षण नहीं है, फिर भी वे वायरस फैला सकते हैं। काउंटी स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. पेट्रीसिया श्नाबेल रूपर्ट ने कहा- हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। हम न्यूयॉर्क राज्य स्वास्थ्य विभाग, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments