For the monitoring and treatment of monkeypox in Bengaluru, the Health and Family Welfare Department directed to reserve two beds each in district hospitals.

22.07.2022
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने गुरुवार को मंकीपॉक्स की निगरानी व उपचार से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए। मंकीपॉक्स के संदिग्धों को आइसोलेशन अस्पताल, इंदिरानगर और मेंगलूरु के वेनलॉक अस्पताल भेजा जाएगा।स्वास्थ्य आयुक्त रणदीप डी. ने कहा कि संदिग्ध मामलों में उचित जांच व निगरानी जबकि पुष्ट मामलों में मरीज को न्यूनतम तीन सप्ताह तक आइसोलेट करने के निर्देश जारी किए गए हैं।निगरानी के दौरान मंकीपॉक्स के लक्षण सामने आने पर ही जांच के लिए नमूने भेजे जाएंगे। मरीज को अस्पताल से छुट्टी देने का निर्णय चिकित्सक लेंगे। दिशा-निर्देश के अनुसार हर जिला अस्पताल में मंकीपॉक्स के संदिग्ध या पॉजिटिव मरीज के लिए दो अस्पताल आरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि मंकीपॉक्स से प्रभावित देशों या किसी मरीज के संपर्क में रहने के बाद बेंगलूरु या मेंगलूरु पहुंचने वाले सिंप्टोमेटिक और असिंप्टोमेटिक लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी रहेगी।प्रदेश में आगमन के हर प्वाइंट पर टेस्टिंग, ट्रेसिंग और सर्विलांस टीम का गठन किया है। संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण दे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया है। केरल के कन्नूर में दो मामले सामने आने के बाद एहतियातन यह उपाय किए जा रहे हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments