Workshop of Medical and Education Department officials in Banswara, under National Adolescent Health Program, will give health tips of wellness to adolescent girls
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूल स्वास्थ्य एवं वेलनेस के लिए स्कूलों के किशोर-किशोरियों पर फोकस कर अब उन्हें हेल्थ टिप्स दिए जाएंगे। इसे लेकर चिकित्सा और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की गुरुवार को आयोजित कार्यशाला में चर्चा की गई। पीडी निदेशक डॉ. एमएच सलोदिया और यूएनएफपीए के स्टेट हेड विनोद बिहारीसिंह ने इसके लिए जिलास्तरीय समिति निर्धारित की गई है। कमेटी समय-समय पर बैठकों का आयोजन कर रिपोर्ट राज्यस्तर पर प्रस्तुत करेगी। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का आयोजन किया जाएगा। चयनित स्कूलों में हेल्थ वेलनेस एम्बेसडर्स व मैसेजर्स का चयन किया जाएगा। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूलों में एलबेनेजोल टेबलेट की आपूर्ति, किशोर-किशोरियों की काउंसलिंग, आरबीएस की टीम द्वारा उपचार करना, स्कूलों में आईईसी उपलब्ध करवाना सहित प्रशिक्षण आदि के कार्य होंगे। कार्यशाला को आएससीआईटी कॉर्डिनेटर डॉ. आभा शर्मा, सीएमएचओ डॉ एचएल ताबियार, डाइट प्राचार्य रेखा रोत ने भी संबोधित किया। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दीपक निनामा, आरसीएचओ डॉ. गणेश मईड़ा सहित एबीईईओ, बीसीएमओ मौजूद थे।
आईसीडीएस को भी जिम्मेदारी
कार्यशाला में बताया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग को स्कूल नहीं जाने वाली किशोर-किशोरियों के लिए किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसमें पोषण और माहवारी स्वच्छता आदि के प्रति जागरूक किया जाएगा। पंचायतीराज विभाग भी अभियान में जुटकर स्कूलों में सुचारू शौचालय उपलब्ध करवाने सहित कार्य करेगा।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓