Complaint of illegal fee recovery against a private medical college in Raipur, committee submitted investigation report to DME

20.07.2022
राजधानी के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के खिलाफ अवैधानिक फीस वसूली की शिकायत मिलने पर डीएमई द्वारा बनाई गई जांच समिति ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर संचालनालय को सौंप दी है। रिपोर्ट में क्या है, इसे अभी गुप्त रखा गया है।इस संबंध में अभी किसी को जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि शिकायतकर्ता डॉ. प्रोजित कुमार, डॉ. आयुष स्वर्णकार, डॉ. अवनीश कुमार सिंह, डॉ. अभिषेक राय, डॉ. असीम चंद्र सिंह ठाकुर और डॉ. राहुल चौहान के एमबीबीएस कोर्स पूरा करने के बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा जबरन अवैधानिक फीस वसूली की गई। इसकी शिकायत छात्रों ने संचालनालय चिकित्सा शिक्षा (डीएमई) से की थी। इसके लिए डीएमई ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की। इसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया को अध्यक्ष और पैथोलॉजी विभाग के प्राध्यापक डॉ. अरविंद नेरलवार व फिजियोलॉजी विभाग के प्राध्यापक डॉ. सुमित त्रिपाठी को सदस्य बनाया गया। समिति ने एक दिन में ही रिपोर्ट तैयार कर संचालनालय को प्रस्तुत कर दिया है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments