Dr. Rajagopalan Krishnan, a specialist in spinal surgery in Delhi’s Apollo Hospital, performed the surgery, straightened the curved neck of the Pak girl.
भारत और पाकिस्तान के तनातनी वाले रिश्तों के बीच ऐसे भी मामले सामने आते रहते हैं, जो मानवता का उजाला बिखेरते हैं। ऐसा ही ताजा मामला पाकिस्तान की अफशीन गुल का है। गंभीर शारीरिक समस्या से जूझ रही 13 साल की लड़की को एक भारतीय डॉक्टर के इलाज ने नई जिंदगी दी है।पाकिस्तान के सिंध की अफशीन गुल सात भाई-बहनों में सबसे छोटी है। वह 10 माह की थी तो बहन की बांह से गिर गई थी। उसकी गर्दन 90 डिग्री तक झुक गई। वह न चल सकती थी, न खा सकती थी। बात करने में भी दिक्कत होती थी। उसकी हालत पर 2019 में एक ब्रिटिश पत्रकार की रिपोर्ट पढ़ने के बाद दिल्ली के अपोलो अस्पताल में स्पाइनल सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. राजगोपालन कृष्णन ने उसकी मुफ्त सर्जरी की पेशकश की।
डॉ. राजगोपालन कृष्णन की पेशकश पर परिवार अफशीन को लेकर दिल्ली आया। डॉक्टर ने उसकी घुमावदार गर्दन का ऑपरेशन किया। अब अफशीन अपने आप चल सकती है, बात कर सकती है, खा सकती है। डॉ. कृष्णन हर हफ्ते स्काइप के जरिए उसका हाल-चाल जानते हैं। अफशीन के भाई याकूब कुंवर का कहना है कि भारत के डॉक्टर ने बहन की जान बचाई।
दुनिया में अपनी तरह का पहला केस
अफशीन एटलांटो-एक्सियल रोटेटरी डिस्लोकेशन से पीड़ित थी। यह रीढ़ की हड्डी का घुमाव है, जो गर्दन की दुर्बलता का कारण बनता है। डॉ. कृष्णन के मुताबिक यह शायद दुनिया में अपनी तरह का पहला मामला है। अफशीन की समस्या 2017 में सामने आई थी। पाकिस्तान के डॉक्टरों ने ठीक होने की संभावना 50% बताई थी।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓