Ayush wellness centers will be built in eight districts of the state including Nand village of Ajmer-Pushkar

15.07.2022
नैचुरोपैथी एवं आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से प्रदेश में आयुष वेलनेस सेन्टर बनाए जा रहे हैं। अजमेर-पुष्कर के नांद गांव सहित प्रदेश के आठ जिलों में जमीन आवंटित कर दी गई है। जल्द आयुष वेलनेस सेन्टर विकसित किए जाएंगे।पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत आयुष वेलनेस सेन्टर तैयार किए जाएंगे। सरकार की ओर से इसके लिए जमीन का आवंटन किया जा रहा है। आठ पर्यटन व धार्मिक स्थलों के पास जमीन का आवंटन कर दिया गया है।

कहां कितनी जमीन आवंटित
प्रमुख स्थल भूमि आवंटन स्थान आवंटित भूमि (बीघा)

पुष्कर-अजमेर ग्राम नांद 22.80

उदयपुर ग्राम मदारड़ा 76.14

घाटा- मेहन्दीपुर करौली ग्राम मेहन्दीपुर 63.00

नाकोड़ा बाड़मेर ग्राम मेवानगर 60.00

मण्डफिया चित्तौड़गढ ग्राम गिदाखेड़ा 50.00

कुंभलगढ़ राजसमंद ग्राम भीड़ का भगल 50.00

पूंछरी का लीठा भरतपुर ग्राम पूंछरी 36.92

ओसियां-जोधपुर ग्राम रामपुरा भाटियान 40.00

यह होगा फायदा

जीवनशैली में बदलाव से बढ़ने वाली शुगर व बीपी जैसी बीमारियों से मिलेगी निजात।

प्राकृतिक वातावरण में रहकर उपचार से मानसिक, शारीरिक थकान से निजात।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, पर्यटकों की बढ़ेगी आवाजाही।

यह सुविधाएं होंगी विकसित

पंचकर्म चिकित्सा

योग केन्द्र बनेंगे

पाथ-वे, स्वीमिंग पूल

हैल्दी प्रेक्टिस की सुविधाएं

रसोईघर

प्रशिक्षक, आयुष चिकित्सकों की सुविधा

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments