Organized a two-day surgical camp at Nagaur Government District Ayurveda Hospital
15.07.2022
शहर की ताऊसर रोड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में दो दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर शुरू किया गया। शिविर के प्रथम दिन ओपीडी में शिविर प्रभारी डॉ. सुनीता गोदारा, डॉ. पंकज पोटलिया, डॉ. हरेंद्र भाकल, डॉ. कैलाश ताडा ने अपनी सेवाएं देते हुए कुल 72 मरीजों का उपचार किया। डॉ पोटलिया ने 7 मरीजों की शल्य चिकित्सा क्षार सूत्र से की। शल्य चिकित्सा शिविर में एमिल फार्मा ने सहयोग प्रदान किया। शिविर प्रभारी डॉ. गोदारा ने बताया कि शुक्रवार को भी मरीज शिविर में सभी रोगों के उपचार का नि:शुल्क लाभ प्राप्त कर सकते हैं
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓
Facebook Comments