Patients and their families are upset due to the closure of the free medicine distribution center operated at Prince Bijay Memorial Hospital (PBM), Bikaner at 2 pm.

14.07.2022
पीबीएम अस्पताल से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी यूनिट को जैसे-तैसे शुरू तो कर दिया है, लेकिन अभी तक कुछ बुनियादी सुविधाएं जुटाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस भवन में गत सोमवार से मरीजों को भर्ती करना प्रारंभ कर दिया है।साथ ही ऑपरेशन थियेटर भी शुरू कर दिया है। लेकिन यहां पर संचालित निशुल्क दवा वितरण केन्द्र दोपहर दो बजे बाद बंद कर दिया जाता है। ऐसे में अस्पताल के स्टाफ को ट्रोमा सेंटर अथवा पीबीएम अस्पताल स्थित दवा केन्द्रों पर जाना पड़ता है। पूर्व में इस भवन में चार तरह के आउटडोर संचालित होते थे।ये आउटडोर दोपहर में दो बजे बंद हो जाते थे। इस वजह से दवा केन्द्र भी बंद कर दिए जाते थे। लेकिन अब इस भवन में चार वार्ड में मरीजों को भर्ती करना प्रारंभ कर दिया है। साथ ही ऑपरेशन भी शुरू हो गए हैं। ऐसे में दवा केन्द्र चौबीस घंटे खुले रखने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। साथ ही सर्जिकल उपकरणों की भी व्यवस्था करनी होगी। जबकि पूर्व में यहां पर आउटडोर आने वाले मरीजों के लिए ही दवा की सुविधा उपलब्ध थी। इसके अलावा भवन में सफाई कर्मियों की कमी भी महसूस की जा रही है। पांच मंजिला इस भवन में सफाई कर्मियों की भी कमी खल रही है। नियमित रूप से शौचालयों की सफाई नहीं हो पा रही है। हालांकि कोविड के दौरान इस भवन में कोरोना मरीजों को भर्ती करना शुरू किया था। उस वक्त इस भवन में भारी भीड़ हो गई थी और कई जगह टोंटियां टूट गई थी और पीक आदि से शौचालय भी खराब कर दिए गए थे। लेकिन बाद में कोविड मरीजों को एमसीएच विंग में भर्ती करना प्रारंभ कर दिया था। इस वजह इस भवन में अन्य आउटडोर शुरू कर दिए गए थे।

प्राचार्य को केन्द्र के लिए लिखा पत्र

इस भवन में मरीजों को भर्ती करने तथा ऑपरेशन थियेटर शुरू करने के कारण अब चौबीस घंटे दवा केन्द्र खोलने की दरकार है। इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को पत्र लिखा गया है। साथ ही सफाई पर भी जोर दिया जाएगा।डॉ. गिरीश प्रभाकर, अधीक्षक सुपर स्पेशियलिटी यूनिट
वार्ड में भर्ती मरीज को नहीं लानी पड़ती दवा
इस भवन में भर्ती होने वाले मरीजों को दवा की पर्ची नहीं थमाई जाती है। आउटडोर में आने वाले मरीज को लाइन में खड़े होकर दवा लेते हैं। लेकिन वार्ड में भर्ती मरीजों को दवा के लिए किसी भी केन्द्र पर जाना नहीं पड़ता है। वार्ड में तैनात नर्सिंग कर्मचारी अथवा वार्ड ब्वाय ही मरीज के लिए ट्रोमा सेंटर अथवा पीबीएम अस्पताल स्थित दवा केन्द्र से दवा लाते हैं

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments