Ajmer got the gift of another new medical college, the state government approved the construction of a public health medical college in Ajmer, Rs 58.42 crore was approved for the construction of its building.

14.07.2022
राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के अंतर्गत पब्लिक हैल्थ मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी है। इसके भवन निर्माण के लिए 58.42 करोड़ की स्वीकृति जारी हो गई है। जिला कलक्टर की ओर से जमीन आवंटन के साथ भवन बनेगा। फिलहाल मेडिकल कॉलेज में पब्लिक हैल्थ मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किया जाएगा।डॉ. वीर बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य जेएलएन मेडिकल कॉलेज

यह होगा फायदा
कम्यूनिटी मेडिसिन में वैक्सीनेशन, पोलियो, कोरोना, पानी का सेनिटाइजेशन, आंत्र शोथ बीमारी सहित अन्य बीमारियों के नियंत्रण के लिए अतिरिक्त कोर्स वाले विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध होंगे। इससे आमजनता को फायदा मिल सकेगा।

प्रवेश का यह रहेगा प्रावधान
पब्लिक हैल्थ कॉलेज में 25 सीट को मंजूरी मिली है। इनमें आधी सीटें एमबीबीएस करने वाले चिकित्सकों को एवं आधी सीटों पर इन सर्विस चिकित्सकों को प्रवेश दिया जाएगा।

जमीन आवंटन का इंतजार
अजमेर में जल्द 5 एकड़ जमीन पर पब्लिक हैल्थ मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। जमीन आवंटन के लिए जिला कलक्टर को प्रस्ताव दिया गया है। आवंटन के बाद भवन का निर्माण होगा। फिलहाल जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में ही पब्लिक हैल्थ कॉलेज संचालित होगा। जमीन आवंटन व भवन निर्माण के बाद यह कॉलेज नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments