192 new corona patients found in Patna after six days
13.07.2022
कोरोना का संक्रमण राज्य के विभिन्न जिलों और पटना में थमने का नाम नहीं ले रहा है। साथ ही साथ मौत भी हो रही है। सोमवार को भी पटना एम्स और पीएमसीएच में एक महिला की मौत हुई है। एम्स में समस्तीपुर के रहने वाले एक 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित अशोक कुमार सिंह की मौत हुई है। श्री सिंह कोरोना से ही पीड़ित थे।इसकी पुष्टि एम्स में कोरोना के नोडल ऑफिसर संजीव कुमार ने की। पटना एम्स में मंगलवार को चार नए कोरोना संक्रमित भर्ती हुए हैं। एम्स में अभी 17 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं पीएमसीएच में भी दरभंगा की रहने वाली 48 साल की कमला देवी की मौत हुई है। कमला देवी को मंगलवार को ही भर्ती कराया गया था।पीएमसीएच में हुई जांच में 23 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें दो डॉक्टर समेत 23 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें पीएमसीएच और आईजीआईसी के डॉक्टर, मरीज और स्टाफ शामिल हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2344 और पटना 1312 हो गई है। मंगलवार को 154 दिन बाद राज्य में कोरोना के 436 और पटना में छह दिन बाद 192नए मरीज मिले हैं। इससे पहले पांच फरवरी को राज्य में कोरोना के 442 मरीज और पटना में 9 जुलाई को 220 मरीज मिले थे।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓