Infection rate more than 3% in Raipur on the third day, 385 newly infected, 1 death in GPM
13.07.2022
प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। लगातार तीसरे दिन संक्रमण दर 3% से अधिक रही। मंगलवार को 12626 लोगों की जांच में 3.05 फीसदी संक्रमण दर से 385 नए संक्रमित राज्य में मिले हैं। वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। जुलाई के इन 12 दिनों में कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई है। बीते तीन महीने के मुकाबले इस माह सर्वाधिक मौत कोरोना से हुई है, हालांकि इसमें सभी गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति शामिल है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 14045 लोगों की मौत हो चुकी है।
यहां से मिले संक्रमित
मंगलवार को 24 जिलों में संक्रमित मिले हैं। सर्वाधिक रायपुर से 69, दुर्ग से 53, राजनांदगांव से 38, बिलासपुर से 27, बेमेतरा से 26, कोरबा से 24, जांजगीर-चांपा से 22, मुंगेली से 11, महासमुंद से 9 नए संक्रमित की पुष्टि हुई है।
4 फीसदी मरीज अस्पताल में भर्ती
रायपुर में मंगलवार को अस्पताल से 7 मरीज डिस्चार्ज एवं होम आइसोलेशन से 155 कुल 162 मरीज रिकवर हुए है। इससे सक्रिय मरीज बढकर 1900 हो गए हैं। इसमें राहत की बात यह है कि सिर्फ 4.1 फीसदी यानी 78 मरीज ही अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है। सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक दुर्ग के 348, रायपुर के 336, राजनांदगांव के 164, बिलासपुर के 160 सहित अन्य जिलों में एक्टिव केस हैं।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓