Due to lack of cleanliness of state-of-the-art ICU in Sawai Mansingh Hospital (SMS), Jaipur, flies are buzzing on the patient admitted on ventilator, video viral

12.07.2022
राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ICU की शर्मसार करती तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में ICU के वेंटीलेटर पर भर्ती मरीज के ऊपर मक्खियां भिनभिनाती दिखाई दे रही है! जानकारी के मुताबिक ब्रेन स्ट्रोक ICU में गंभीर मरीजों पर मक्खियां भिनभिनाती रहती है. वेंटीलेटर पर जिन्दगी से जूझते मरीजों पर इंफेक्शन का खतरा मंडरा रहा है. साफ-सफाई के अभाव में ट्रीटमेंट एरिया से लेकर बाथरूम के हालात खस्ता है.ICU में इस तरह की अनदेखी से मरीज और तीमारदार खासे परेशान है।अस्पताल में उच्च स्तर पर शिकायत के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आश्चर्य यह कि पिछले दिनों ही लाखों रुपए की लागत से स्ट्रोक ICU बनाया गया। ब्रेन हेमरेज के गंभीर मरीजों के डेडिकेटेड इलाज के लिए ICU बनाया गया। ऐसे में सवाल यह कि आखिर जिम्मेदारों को क्यों नहीं गंभीर मरीजों के जीवन की चिंता?

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments