Lawyer, physician and tuition teacher arrested in Hisar’s fake currency case, used to print notes, 2 arrested from Shimla and 1 from Kaithal
11.07.2022
हरियाणा के हिसार में राजगुरु मार्केट से 2,56,100 रुपए के नकली नोट बरामदगी मामले में सीआईए ने तीन और युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दादरी, गौतमबुद्ध नगर, उत्तरप्रदेश निवासी पवन, शास्त्री पार्क बुराड़ी, दिल्ली निवासी विकास पटेल, नवनीत उर्फ नवी निवासी मुडखर, तलेली, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। आरोपी पेश से वकील, ट्यूशन टीचर और फिजिशियन हैं। अपने पेशे के साथ-साथ वे नकली करंसी का धंधा भी करते थे। अब तक इस मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पहला आरोवी रविकांत और दूसरा समालखा निवासी अभय है।सीआईए हिसार प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद राय ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस टीम ने नकली नोट मामले में समालखा पानीपत निवासी अभय को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस टीम ने अभय की निशानदेयी पर संजोली, माल रोड, शिमला हिमाचल प्रदेश से नवनीत उर्फ नवी और शास्त्री पार्क, बुराड़ी दिल्ली निवासी विकास कुमार पटेल को गिरफ्तार किया। आरोपी नवनीत उर्फ नवी BA LLB पास है और मंडी अदालत में वकालत की प्रैक्टिस करता था, जोकि इसने करीब दो महीने पहले बंद कर दी थी। आरोपी के ऊपर कर्जा है।अपना कर्जा उतारने के लिए मोबाइल पर आसान व कम समय में पैसा कमाने के तरीके ढूंढता रहता था।
फेस बुक पर फेक करंसी का विज्ञापन देखा
आरोपी नवनीत उर्फ नवी में लगभग एक महीना पहले फेसबुक पर फेक करेंसी के नाम से विज्ञापन् देखा और वहां पोस्ट किए गए व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज किया। इस पर नवनीत के पास उसी व्हाट्सएप पर बुराड़ी, दिल्ली निवासी विकास कुमार पटेल ने मैसेज भेज नवनीत को वीडियो कॉल पर नकली नोटों के सैंपल दिखाए और उसे समालखा पानीपत बुलाया।समालखा आने पर विकास कुमार ने नवनीत को 700 रुपए के नकली नोट दिखाए और दोनों की आपस में दोस्ती हो गई। विकास कुमार ने नवनीत से कहा कि समालखा में ज्यादा काम नहीं है तो नवनीत ने कहा कि शिमला पर्यटन स्थल है। बहुत सारे सैलानी पूरे भारत से यहां घूमने आते हैं। नकली नोटों का धंधा यहां आराम से चल जाएगा और पहाड़ी एरिया होने के कारण यहां पुलिस का भी डर नहीं है। नवनीत उर्फ नवी दोबारा फिर से समालखा,पानीपत विकास कुमार के कमरे पर गया, जहां विकास के साथ अभय, रविकांत किराए के कमरे में नकली नोट तैयार कर रहे थे।
2 लाख 35 हजार रुपए की कटिंग कर ली
सीआईए प्रभारी ने बताया कि इतनी आसानी से नकली नोटों के चलने पर आरोपियों ने 100 व 200 के करीब तीन चार लाख के नकली नोट तैयार कर किए, जिसमें करीब 2 लाख 35 हजार रुपए की कटिंग भी कर ली थी और बाकी की कटिंग करनी अभी बकाया थी। नवनीत उर्फ नवी द्वारा तैयार की गई फेस सोशल मीडिया आईडी को देख दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर गौतम बुद्ध नगर निवासी पवन ने मैसेज कर चार लाख रुपये के नकली नोट की डिमांड की।नवनीत उर्फ नवी ने चार लाख रुपए के नकली करेंसी नोटों के बदले में आपके एक लाख पचास हजार रुपए के असली नोट मांगे। आठ जुलाई को विकास पटेल, पवन को नकली नोटों के सैंपल देकर आया और सैंपल पसंद आने पर कल नवनीत और विकास, पवन को कैथल में चार लाख में नकली करेंसी नोट देने वाले थे जिसमें से 2,34,000 रुपए के नकली करेंसी नोटों को कटिंग की जा चुकी थी और कुछ कटिंग बाकी थी। नवनीत और विकास की निशानदेयी पर पवन को कैथल से 4400 रुपये की नकली करेंसी नोट और I-10 गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓