In Churu Assembly, Deputy Leader of Opposition Rajendra Rathod did a surprise inspection of DB Hospital, annoyed and said the doctor himself, not in the aprine, hangs glucose on the oxygen point
08.07.2022
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने गुरुवार सुबह डीबी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था को देखकर नाराजगी जताते हुए कहा कि अस्पताल खुद बीमार है। इसमें दूसरों का ईलाज कैसे होता होगा। इस दौरान डॉक्टर ओर नर्सिंग स्टाफ भी ड्रेस कोड में नहीं थे, जिस पर राठौड़ ने कहा कि डॉक्टर खुद एप्रीन में नहीं हैं खालाजी का बाड़ा है क्या अस्पताल।राठौड़ ने कहा कि फिजीशियन ओपीडी में नहीं बैठते हैं। इसलिए उनको समयानुसार ओपीडी में बैठने के लिए पाबंद करें अन्यथा उन पर कार्रवाई करें। अस्पताल के हर कोने में लगे मकड़ी के जालों को देखकर राठौड़ ने हॉस्पिटल सुप्रीडेंट डॉ. हनुमान जयपाल से कहा कि सफाईकर्मी अगर काम नहीं करते हैं तो उनको हटाकर दूसरे लगाओ। एक्स-रे रूम का निरीक्षण करते हुए रेडियोग्राफर को फटकार लगाते हुए कहा कि जहां बैठते हो वहां की व्यवस्था में सुधार करो। अस्पताल परिसर के बाहर लगे घास-फूस को देखते हुए कहा कि हम तो यहां खुद मलेरिया और डेंगू को आने का न्यौता दे रहे हैं। हम कैसे ईलाज करेंगे। इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, चन्द्राराम गुरी, सुशील लाटा, दीनदयाल सैनी, सुरेश सारस्वत, एमगोपाल बालाण, भंवर गुर्जर, डॉ. साजीद चौहान, नर्सिंग अधीक्षक रमेश कुमारी, उषा, मंगल सिंह आदि मौजूद थे।
1100 रुपए बधाई के लेने पर शिकायत
निरीक्षण के दौरान सामने आया कि एमसीएच के एक वार्ड में ऑक्सीजन पॉइंट पर ग्लूकोज की बोतल लटका कर लगा रखी थी। इस पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने काफी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में व्यवस्थाएं राम भरोसे ही है। एमसीएच की एसी बंद हैं। मातृ शिशु अस्पताल में निरीक्षण के दौरान राठौड़ ने कहा कि एमसीएच की एसी डक्ट बंद पड़ा है। इतनी गर्मी में प्रसूता व नवजात को होने वाली परेशानी का थोड़ा तो ध्यान रखो। एमसीएच के वार्डों में बने बाथरूम में गंदगी देखकर राठौड़ ने कहा कि इसमें एक स्वस्थ व्यक्ति कैसे जा सकता है। सुप्रीडेंट साहब अगर सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं करवा सकते तो सफाईकर्मियों की छुट्टी कर दो। निरीक्षण के दौरान एक वार्ड में गाजुवास निवासी प्रसूता मनोज ने बताया कि बुधवार देर रात प्रसव से लड़का हुआ था जिस पर लेबर रूम स्टाफ ने उससे 1100 रुपए बधाई के रूप में लिए हैं। इस पर राठौड़ ने मेडिकल सुप्रीडेंट से मामले की जांच करवाने की बात कही।
डॉक्टर का ऑफ तो सोनोग्राफी भी बंद
निरीक्षण के दौरान सामने आया कि रेडियोलॉजिस्ट डॉ. बीएल नायक गुरुवार को विकली ऑफ पर थे। इस पर राठौड़ ने अधीक्षक से कहा कि अगर डॉ. नायक विकली ऑफ पर है तो क्या अस्पताल में आज सोनोग्राफी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आप मुझे लिखकर दो मैं चिकित्सा विभाग के प्रिंसिपल सेकेट्री से आज ही इस संबंध में बात करूंगा।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓