Egg donation game with minor girls, raid on an IVF center in Udaipur, woman was running illegal center

08.07.2022

उदयपुर में शहर के बीचों-बीच मधुबन इलाके में अवैध रूप से चलाए जा रहे एग डोनर सेंटर पर गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने टीम के हिरण एक्सरे वाली गली में संचालित एंजल एग डोनर सेंटर के नाम से संचालित क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए मौके पर उपलब्ध दस्तावेज और अन्य कागजात जब्त करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।सीएमएचओ डॉ. खराड़ी ने बताया की सूचना मिली की मधुबन में एग डोनर सेंटर के रूप में क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है। जहां आईवीएफ के लिए एग डोनेशन का काम अवैध रूप से चल रहा है। इस काम में 18 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों को भी लिप्त किया जा रहा है। सूचना पर मय टीम के एंजल एग डोनर सेंटर पर छापा मारा गया। कार्रवाई के दौरान पता चला की इस केंद्र का संचालन मल्लातलाई निवासी सितारा बानो कर रही हैं।

सीएमएचओ टीम मौके पर पहुंची उपस्थित नहीं मिली। क्लीनिक का ना तो क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत पंजीकरण पाया गया। ना ही बायो मेडिकल वेस्ट का पंजीकरण पाया गया। मौके पर काफी मात्रा में आईवीएफ में काम आने वाले इंजेक्शन बरामद हुए जिसके लिए ड्रग कंट्रोलर को बुला ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा गया।

मौके पर इंजेक्शन लगवाने आई महिलाओं से मौका बयान लिए गए हैं। हालांकि मौके पर कोई नाबालिग नही पाया गया। साथ ही क्लीनिक पर उपलब्ध सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है। जिसकी जांच पड़ताल की जाएगी जिसके अनुसार आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments