Corona infection increasing in Raipur, 11 infected including three doctors in Bhilai hospital

07.07.2022
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में अब तेजी से बढ़ोतरी शुरू हो गई है। बुधवार को भिलाई के शहरी स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) छावनी के 3 डाक्टरों सहित 11 पैरामेडिकल स्टाफ नर्स कोरोना से संक्रमित मिले हैं। दुर्ग जिले में तीसरी लहर के बाद पहली बार बुधवार को एक ही दिन में 220 कोरोना मरीज मिले हैं। पिछले हफ्ते से दुर्ग में 30-35 के आसपास संक्रमित मिल रहे थे। अब एक मुश्त इतने केस के साथ एक ही अस्पताल में 11 संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अफसर दुर्ग जिले को लेकर हैरान हो गए हैं।नए मरीजों को मिलाकर अब राज्य में सक्रिय यानी इलाजरत मरीजों की संख्या 1 हजार 50 के पार चली गई है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार पिछले 10 दिनों से रोज औसतन 100 से ज्यादा मरीज निकल रहे हैं। मंगलवार को 165 मरीज मिले थे। बुधवार को 150 से ज्यादा मरीज मिले हैं। अफसरों का कहना है कि पिछले तीन दिनों के दौरान रोज 100 की औसत से मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं।

रायपुर में सबसे ज्यादा 238 एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रायपुर में सबसे ज्यादा 238 मरीजों का इलाज चल रहा है। अलबत्ता नारायणपुर, गरियाबंद और सुकमा ऐसे जिले में हैं, जहां कोरोना का एक भी केस नहीं है। रायपुर के बाद दुर्ग दूसरे नंबर पर है। यहां 146 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बिलासपुर 103 सक्रिय मरीजों के साथ तीसरे नंबर पर।राजनांदगांव में 86 और बलौदाबाजार में 78 संक्रमित हैं। सरगुजा में 58 और बेमेतरा में 51 केस हैं। बाकी जिलों में 50 से कम मरीज हैं। इसके अलावा सूरजपुर में 34 और कबीरधाम में 32 कोरोना संक्रमित हैं। कोंडागांव व बीजापुर में 1-1 व बीजापुर में 3 मरीज हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments