Lalu Yadav will be brought to Delhi by air ambulance today for better treatment, will be admitted in AIIMS

06.07.2022
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव बीते काफी समय से कई तरह बीमारियों से ग्रस्त हैं।बीते दिनों सीढ़ियों से गिरने से उनका कंधा भी फ्रैक्चर हो गया था। अब उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना के अस्पताल से दिल्ली लाया जाएगा।बताया जा रहा है कि आज लालू प्रसाद यादव को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया जाएगा। डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाने की सलाह दी है।इसके लिए उनके बेटे तेजस्वी यादव सारी व्यवस्था करने में भी जुटे हैं। अब तक उनका इलाज पटना के पारस हॉस्पिटल में किया जा रहा था।

कितनी बीमारियों से जूझ रहे हैं
लालू यादव डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, यूरिक एसिड बढ़ना और किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं। इसके बाद उन्हें फेफड़ों संबंधी समस्या भी हुई थी।

रविवार को सीढ़ियों से गिर गए थे लालू यादव
इसके अतिरिक्त बीते रविवार सीढ़ियों से गिरने की वजह से उनके कंधे में भी फ्रैक्चर हो गया था।इसके बाद उन्हें आनन-फानन में पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।वह आईसीयू में भर्ती थे। यहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।अब डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली जाने की सलाह दी है।
बेटी रोहिणी ने शेयर की थी अस्पताल की तस्वीरें
अस्पताल में भर्ती लालू यादव की तस्वीर कल उनकी बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।यह तस्वीर काफी भावुक करने वाली थी। इसमें रोहिणी ने अपने पिता से वीडियो कॉल पर बात करती दिख रही हैं। इस वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पिता के लिए एक खास मैसेज भी लिखा-मेरे पापा, मेरे हीरो।’हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं हैं जिनकी शक्ति’

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments