In-charge Secretary Dr. KK Pathak and District Collector Dr. Singh took review meeting in Jaisalmer, ordered for speedy disposal of pending cases of common man registered on Sampark Portal.

05.07.2022
जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पचायतीराज डॉ. के. के. पाठक एवं जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की क्रियान्विति और संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की।प्रभारी सविच डॉ. के.के. पाठक ने बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को पारदर्शिता व संवेदनशीलता के साथ बेहतरीन ढंग से कार्यो का सम्पादन करने के आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने प्रभारी सचिव के समक्ष विभिन्न विभागवार एक-एक बिन्दु को आवश्यक विचार-विमर्श करने के लिये रखा। जिला कलक्टर ने प्रभारी सचिव द्वारा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये गये निर्देशों की गंभीरता से अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये।बैठक में प्रभारी सचिव डॉ. पाठक ने जिला स्तर पर सम्पर्क पोर्टल के तहत एक माह से अधिक अवधि से विचाराधीन पड़े प्रकरणों को आवश्यक कार्यवाही कर सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सेण्ड स्टोन क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों की सिलकोसिस बीमारी की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रोगियों की सुविधा को लेकर टीनशैड लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का जरुरतमंद लोगों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मनरेगा के अन्तर्गत नर्सरी विकसित कराने, शहरी सौंदर्यकरण के तहत अधिकाधिक पौधारोपण कार्य कराने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को नगर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के साथ ही बस स्टेण्ड, भील बस्ती के आस-पास इन्दिरा जन रसोई लगाने, गड़ीसर एवं अन्य मुख्य स्थलों पर सड़कों के दोनो तरफ अधिकाधिक पौधारोपण कराने एवं नगर में सार्वजनिक स्थल पर लाईब्रेरी स्थापित करने की आवश्यक जताई।प्रभारी सचिव ने नगरपरिषद आयुक्त को डेडानसर मैदान के पास स्थित निर्माणाधीन पड़े टाऊन हॉल व सीटी पार्क का शीघ्र मरम्मत कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने और हाट बाजार के सेवाएं पुनःश्च बेहतर संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास हाट बाजार में मेला लगाने, सरस डेयरी स्थापना, ई-मित्र संचालन, इंदिरा जन रसोई, संग्रहालय सेवाएं संचालन पर विशेष बल दिया।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टी.शुभमंगला, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दौलतराम चौधरी,सहायक निदेशक लोक सेवाएं सावरमल रैगर, उपायुक्त उपनिवेशन जबरसिंह, यु.आई.टी. सचिव सुनीता चौधरी, आयुक्त नगरपरिषद डॉ. शशिकांत शर्मा के साथ अन्य विभागों के सभी अधिकारीगण उपस्थित थे

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments