Every month 3 thousand units of blood were smuggled from Rajasthan to UP, 1188 units of blood were sent from Sikar to UP gang
04.07.2022
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में पकड़े गए खून के काले कारोबार के तार राजस्थान के विभिन्न ब्लड बैंकों से जुड़े होने का खुलासा होने के बाद राज्य के औषधि नियंत्रण संगठन ने संबंधित ब्लड बैंकों पर दबिश दी है। संगठन की टीमों ने जयपुर, चौमूं, सीकर और चूरू के संबंधित ब्लड बैंकों में दस्तावेजों की जांच में कुछ और खुलासे किए हैं। प्रारंभिक जांच के मुताबिक कुछ ब्लड बैंकों से बड़ी मात्रा में रक्त की यूनिट उत्तरप्रदेश के लिए भेजी जा चुकी है। संगठन अब राज्य से यूपी के लिए भेजे गए रक्त की मात्रा का आंकड़ा जुटाने में लगा है। साथ ही बैंकों के दस्तावेज भी खंगाल रहा है। औषधि नियंत्रक अजय फाटक ने बताया कि यूपी में मिले रक्त के बैग्स पर किसी भी ब्लड बैंक का लेबल भी नहीं है। ब्लड बैंक प्रबंधन ने उत्तरप्रदेश से मिली मांग के आधार पर रक्त आपूर्ति की बात कही है। संगठन अब इस बिंदू की भी पड़ताल में जुटा है कि आपूर्ति यूपी के ब्लड बैंकों को की गई है या व्यक्तिगत तौर पर ही रक्त वहां भेजा गया है। गाइडलाइन के मुताबिक आवश्यकतानुसार रक्त दूसरे राज्यों के ब्लड बैंकों को भी भेजा जा सकता है, लेकिन ऐसा होने पर नेशनल एड्स कंट्रोल सोसायटी (नाको) को भी सूचना होती है।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓