According to the report of Medical Health Department Rajasthan, the danger of corona is increasing silently in Rajasthan.

04.07.2022
राजस्थान में कोरोना का संक्रमण भले ही घातक न हो, लेकिन ये अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। पिछले महीने जून में राज्य मिले कुल केस मई के मुकाबले 28 फीसदी ज्यादा थे, जबकि डेथ केस भी 50 फीसदी बढ़े है। विशेषज्ञों की माने तो जुलाई के शुरूआती दिनों में जो ट्रेंड दिख रहा है, उसे देखकर लगता है कि जुलाई में संक्रमण और बढ़ने की आशंका है।मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान की रिपोर्ट देखे तो मई में राज्य में 2098 संक्रमित केस मिले थे, जबकि 31 दिन के अंदर केवल 5 मरीजों की मौत हुई थी। लेकिन जून में संक्रमित केसों की संख्या बढ़कर 2677 और डेथ केस 8 तक पहुंच गए। वहीं जुलाई महीने के शुरूआती 3 दिन की रिपोर्ट देखे तो अब तक कुल 328 केस मिल चुके है, जबकि 1 मरीज की अब तक डेथ हो चुकी है।पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 106 नए मरीज मिले है, जबकि एक्टिव केस बढ़कर अब 948 हो गए है। वर्तमान में राज्य में औसत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी के करीब
जयपुर में सबसे ज्यादा केस
पिछले महीने जून में राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा केस मिले है। जयपुर में 30 दिन के अंदर 1136 मरीज मिले, जबकि बीकानेर राज्य में दूसरा जिला रहा जहां जयपुर के बाद सबसे ज्यादा 286 केस मिले है। इन दो जिलों के अलावा अलवर में 210, जोधपुर 233, अजमेर 172 और उदयपुर में 118 मरीज मिले।

ये 4 जिले रहे कोरोना मुक्त
राज्य में 33 में से 4 ऐसे जिले भी रहे जहां कोरोना का एक भी केस नहीं मिला। इसमें बूंदी, करौली, जैसलमेर और पाली शामिल है। इसके अलावा सवाई माधाेपुर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, डूंगरपुर, धौलपुर, भरतपुर और बाड़मेर ऐसे जिले रहे जहां कोरोना के कुल केस पिछले महीने 10 से भी कम रहे।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments