Hydrated cyst came out of woman’s stomach while undergoing surgery at Ambedkar Hospital, Raipur

29.06.2022
गुब्बारे जैसे दिखने वाले इस बीमारी से महिला थी काफी परेशान, सर्जरी के दौरान 23 वर्षीय महिला के पेट से निकला हाइडेटिड सिस्ट ,डॉक्टरों का कहना है कि यह सिस्ट श्वान से फैलता है। सर्जरी छत्तीसगढ़ में रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में की गई है। महिला के पेट से 25 से अधिक सिस्ट निकाले गए। ये महिला के फेफड़ों से चिपके थे। करीब 8 महीने से सांस की तकलीफ झेल रही महिला का इलाज पहले अस्थमा समझकर किया जा रहा था। बाद में महिला की सांस ज्यादा फूलने लगी। दिक्कत इतनी बढ़ गई कि वह ठीक से लेट भी नहीं पा रही थी।

जानवर पाल रहे तो स्वच्छता जरूरी: विशेषज्ञों के अनुसार यह कीड़ा कुत्ते या लोमड़ी के पेट में पाया जाता है। इनके मल के जरिए यह खुले में पहुंचता है। इस प्रकार का सिस्ट बच्चों में भी बनता है, जिन घरों में श्वान पाले जाते हैं। पशु चिकित्सक डॉ. पदम जैन का कहना है कि किसी भी जानवर को पाल रहे हैं तो स्वच्छता का ध्यान रखें।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments