In the examination conducted by the National Board of Education, Dr. Pritesh Jain won the gold medal by getting the first place in the country

29.06.2022
नेशनल बोर्ड ऑफ एज्युकेशन की ओर से आयोजित परीक्षा में डाॅ. प्रीतेश जैन ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। नई दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. मनसुख मण्डाविया, स्वास्थ्य राज्यमंत्री डाॅ. भारती प्रवीण पंवार, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।डाॅ. प्रीतेश वर्तमान में प्रेक्षा हॉस्पिटल में मूत्र रोग एवं पुरूष निसंतानता विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दे रहे हैै। डाॅ. प्रीतेश अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान में 3 वर्ष सेवाएं दे चुके हैं। उनके सम्मानित होने पर डाॅ. प्रवीण जैन, डाॅ. चेतना जैन, डाॅ. प्रेक्षा जैन, डाॅ. सिद्धांत जैन, डाॅ. अर्पणा किशोरिया, डाॅ. प्रमिला, डाॅ. सतीश सिंघवी एवं समस्त प्रेक्षा हॉस्पिटल के स्टाफ ने शुभकामनाएं दी।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments