Corona patients increased 6 times in a month, 11,688 new cases in last 24 hours, Kerala again tops with 3206 new cases

28.06.2022
भारत में रोज मिलने वाले कोरोना मरीज सिर्फ एक महीने में छह गुना बढ़ गए हैं। 28 मई तक रोज मिलने वाले मरीजों का औसत सिर्फ 2,498 था, अब यह 17 हजार के पार हो गया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना से रोज होने वाली मौतें नहीं बढ़ी हैं। अब भी रोज औसतन 20 मौतें हो रही हैं। सबसे ज्यादा मौतें सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में ही दर्ज हो रही हैं। अन्य सभी राज्यों में रोज होने वाली मौतों का औसत शून्य से 1 के बीच बना हुआ है।सबसे ज्यादा मामले भी केरल और महाराष्ट्र से आ रहे हैं। 3,206 नए केस के साथ केरल फिर टॉप पर पहुंच गया है। इधर, तमिलनाडु में भी धीरे-धीरे पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। दिल्ली, कर्नाटक, प. बंगाल और गोवा में भी नए संक्रमित तेजी से बढ़ रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 32% केस घटे
देश में कोरोना की रफ्तार में अप-डाउन लगा हुआ है, लेकिन बड़े राज्यों में संक्रमण की रफ्तार चिंता में डालने वाली है। सोमवार को कोरोना के 11,688 नए केस आए, 9,445 संक्रमित ठीक हुए और 27 मरीजों की मौत हो गई। देश में रविवार के मुकाबले सोमवार को नए केस में 32 फीसदी की कमी आई। रविवार को 17,073 नए संक्रमित मिले थे, जबकि 21 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी। पिछले छह दिन 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है।अच्छी बात यह भी है कि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़नी करीब थम गई है। सोमवार को देश में कुल 92 हजार सक्रिय मरीज थे। 24 जून को भी यह संख्या 92 हजार थी। इसका मुख्य कारण यह है कि कोरोना मरीज जल्दी ठीक हो रहे हैं। इस वजह से देश में कहीं भी अभी तक अस्पतालों पर ज्यादा दबाव नहीं आया है।

संक्रमितों के मामले में केरल टॉप
देश में सबसे ज्यादा मामले केरल से आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में केरल में 3,206 मरीज पॉजिटिव पाए गए। वहीं, 3,046 संक्रमित ठीक हुए, जबकि 13 संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी। सोमवार को केरल के पॉजिटिविटी रेट में 5 फीसदी की कमी आई है। रविवार को यहां 3,378 नए केस मिले थे। राज्य में कुल पॉजिटिविटी रेट 18.05% है, यानी 100 में से 18 मरीज संक्रमित मिल रहे हैं।कोरोना की शुरुआती दौर से लेकर अब तक केरल में 66 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं, 65 लाख मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक 70 हजार संक्रमितों की मौत हो गई। मौजूदा स्थिति में यहां 27,051 मरीजों का इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र में भी बढ़ता हुआ कोरोना
केरल के बाद सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 2,369 केस आए, 5 लोगों की मौत हुई है। रविवार के मुकाबले सोमवार को नए केस में 64 फीसदी की कमी आई। राज्य में रविवार 6,493 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि शनिवार को 4,205 नए केस आए थे। एक दिन पहले एक्टिव मरीजों की संख्या 24,000 के आस-पास थी, जो अब बढ़कर 25.5 हजार से ज्यादा हो गई है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments