Blood donation camp organized by Sant Nirankari Mission branch of Kekdi in Ajmer
28.06.2022
केकड़ी के संत निरंकारी मिशन ब्रांच की और से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अजमेर रोड़ स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी ने बताया कि रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए उत्साह दिखाई दिया।रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि तहसीलदार राहुल पारीक मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, नगर पालिकाध्यक्ष कमलेश साहू और शिक्षाविद् ज्ञान चंद सुराणा मौजूद थे। तहसीलदार राहुल पारीक ने रक्तदान के बारे में भ्रांतियां दूर होने की बात कही और एक यूनिट से तीन जिंदगियां बचाने की बात कही। रक्तदान मानवता के लिए बहुत बड़ी सेवा है। ब्रांच के मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 275 यूनिट रक्तदान हुआ, जिसमें 128 यूनिट जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, 50 यूनिट जनाना अस्पताल अजमेर, 97 यूनिट राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी ने संकलन किया।शिविर में राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं जनाना अस्पताल से डॉ. साकेत सारस्वत और केकड़ी जिला अस्पताल से डॉ. अभिषेक पारीक ने अपनी टीम के साथ सहयोग प्रदान किया। शिविर में सिंधी भ्रात्री मंडल के बलराज महरचंदानी, डॉ. मुकेश माथुर,प्रमुख व्यवसायी हरनारायण,मंत्री रामस्वरूप माहेश्वरी,श्याम लाल बैरवा सहित कई सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने शिविर में रक्तदान किया। जोनल इंचार्ज धमन दास निरंकारी की देखरेख में लक्ष्मण धनजानी, टांकावास सेवादल इंचार्ज बालूराम कहार, टांकावास ब्रांच मुखी कालूराम निरंकारी, गुलगांव ब्रांच मुखी गोपाल लाल के नेतृत्व में सेवादारों ने अपनी सेवाएं दी।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓