Aim to connect 8.48 lakh families in Udaipur under Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme
27.06.2022
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत जिले में 8.48 परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य है। लेकिन अभी भी एक लाख 28 हजार से ज्यादा परिवार नहीं जुड़ पाए हैं। वंचितों की योजना का लाभ दिलाने के बार-बार निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग ने रणनीति बदली गई। अब एएनएम, नर्सेज और आशा सहयोगिनीया घर घर जाकर लोगों को चिरंजीवी योजना के लिए प्रेरित करेंगे। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया की आदेश के अनुसार चिरंजीवी योजना से वंचित परिवारों के रजिस्ट्रेशन के लिए शुक्रवार को आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत जिले की एएनएम आशा सहयोगिनिया घर घर जाएंगी और और लोगों को योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने के बारे में पूछेंगी। इस योजना में पंजीकरण नहीं होने के कारण पूछा जाएगा और योजना के लाभ बताए जाएंगे।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓
Facebook Comments