Preparations to start Janta Clinic in Churu on the lines of Delhi’s Mohalla Clinic
25.06.2022
दिल्ली के माेहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर अब चूरू में भी जनता क्लीनिक शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए दाे स्थान चिह्नित किए हैं। राज्य सरकार ने तीन साल पहले बजट में जनता क्लीनिक की घाेषणा की थी।काेविड के कारण याेजना ठंडे बस्ते में चली गई, अब नए सिरे से इसे लेकर कवायद शुरू की गई है। कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि अगले सप्ताह तक शुरू कर देंगे। चिकित्सा स्टाफ लगाने की सीएमएचओ की जिम्मेदारी है।राज्य के सभी सीएमएचओ काे निर्देशित किया है कि जनता क्लीनिक जल्द फंक्शनल किए जाएं। इसी के तहत चूरू में दो स्थानों पर यह क्लीनिक चलाने की तैयारी है। कलेक्टर व सीएमएचओ संबंधित चिकित्सा अधिकारियों की बैठक भी ले चुके।
प्रदेश में पहले चरण में 142 क्लीनिक खुलने थे, मात्र 15 खुल पाए
इस योजना की पूरे प्रदेश में स्थिति जांची तो सामने आया कि पहले चरण में पूरे राजस्थान में 142 जनता क्लीनिक खुलने थे, जिनमें से मात्र 15 खुल पाए हैं। इनमें से भी 12 अकेले जयपुर में खुले हैं और 3 क्लीनिक बांसवाड़ा और जालौर में संचालित हैं।इसके अलावा प्रदेश के किसी भी जिले में यह क्लीनिक शुरू नहीं हुए हैं। चूंकि यह सीएम की बजट घोषणा का हिस्सा है, इसलिए अब अधिकारी इसे लेकर हरकत में आए हैं और आगामी एक-दो माह में पहले चरण में स्वीकृत सभी क्लीनिक फंक्शनल करने का दावा कर रहे हैं।इतना ही नहीं, जहां क्लीनिक फंक्शनल किए गए हैं, वहां भी व्यवस्थाएं बिगड़ी हुई हैं। जयपुर में संचालित ज्यादातर क्लीनिक से डॉक्टर रिलीव किए जा चुके हैं, क्योंकि वे सभी डेपुटेशन लगे हुए थे और हाल ही में चिकित्सा विभाग ने सभी डेपुटेशन रद्द कर दिए।
एक क्लीनिक पर डाॅक्टर समेत सात कर्मचारियों की टीम
एक डाॅक्टर, एक स्टाफ नर्स, एएनएम, जीएनएम, फार्मासिस्ट, सहायक कर्मचारी और स्वीपर यहां लगाए जाएंगे। इनकी नियुक्ति जिला स्वास्थ्य समिति व प्लेसमेंट एजेंसी करेगी। प्रत्येक क्लीनिक करीब 20 हजार लाेगाें की आबादी कवर करेगा।प्राथमिकता कच्ची बस्तियाें काे दी जाएगी। प्रत्येक क्लीनिक नजदीकी पीएचसी या सीएचसी से संबद्ध हाेगा, ताकि व्यवस्थाएं सुचारु चलती रहें।
मोहल्ला क्लीनिक में सभी दवाइयां निशुल्क मिलेगी
शुरुआती दाैर में इन क्लीनिक पर आठ तरह के टेस्ट भी हाे सकेंगे। इनमें हीमाेग्लाेबिन, मलेरिया और डेंगू कार्ड टेस्ट, ब्लड शुगर, वीडीआरएल रैपिड टेस्ट, एचआईवी कार्ड टेस्ट, यूरीन एल्बुमिन शुगर, यूरीन प्रेग्नेंसी टेस्ट शामिल हैं। इसके अलावा सरकार की निशुल्क दवा याेजना में शामिल जरूरी दवाइयां भी यहां मिल पाएंगी।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓