Selection of BCMHO Dr. Wagoria of Bali in the list of eligible doctors for CMHO by the Department of Medical Health and Family Welfare Services
25.06.2022
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं विभाग की ओर से सीएमएचओ के लिए योग्य डॉक्टरों की लिस्ट जारी की गई। इसमें पाली जिले के सीएमएचओ विभाग की सूची में बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हितेंद्र वागाेरिया को वर्तमान सीएमएचओ के पद के लिए योग्य माना है।इस पर सभी ने बीसीएमएचओ डॉ. वागोरिया को बधाई दी। दरअसल, मार्च में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में वरिष्ठता और अनुभव रखने वालों को पदों पर लगाने की कवायद शुरू की गई थी।इसमें पूरे प्रदेश से ज्वाइंट डायरेक्टर, सीएमएचओ और ब्लॉक सीएमएचओ के आवेदन भरवाए गए। योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया था। सीएमएचओ के लिए योग्य डॉक्टर्स की सूची विभाग द्वारा जारी की गई। लिस्ट में वर्तमान में कार्यरत 89 डॉक्टरों को सीएमएचओ के लिए योग्य माना है।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓