Weather fluctuations have a direct effect on people‘s health, 400 patients of viral infection are reaching Bhopal’s government hospitals every day.

25.06.2022
बारिश की शुरुआत और मौसम के उतार-चढ़ाव का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। आलम यह है कि इन दिनों रोज शहर के निजी और सरकारी अस्पतालों में 400 से ज्यादा मरीज वायरल इंफेक्शन के पहुंच रहे हैं। इनमें ज्यादातर गले और पेट में दर्द के साथ ही दस्त से पीड़ित होते हैं।यही कारण है कि अस्पतालों की ओपीडी में भी 10 से 15% तक इजाफा हो गया है। अगर बात जेपी और हमीदिया अस्पताल की करें तो इन्हीं दो अस्पतालों में रोज 100 से 120 के बीच वायरस इंफेक्शन के मरीज पहुंचते हैं।

अस्पतालों में मरीजों की ज्यादा तादाद

डाॅक्टरों की मानें तो जून और जुलाई में वायरल इंफेक्शन होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार मरीजों की तादाद हर बार से ज्यादा है। इसकी भी वजह साफ है, पिछले एक हफ्ते में ही मौसम का मिजाज बार-बार बदलता रहा है। कभी तापमान नीचे गिर जाता है तो ठंडक हो जाती है तो कभी बढ़ने से गर्मी हो जाती है। यही वजह है कि मौसम में जल्दी-जल्दी हो रहे बदलाव के कारण भी यह स्थिति बन रही है।
सामान्य एंटीबायोटिक से 4 से 5 दिन में ही हो रहे ठीक
जेपी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अभी वायरल इंफेक्शन के जो मरीज सामने आ रहे हैं, उनके मामलों में एक बात अच्छी है कि उन्हें सामान्य एंटीबायोटिक जैसी दवाइयों से पूरी तरह आराम मिल रहा है। मरीजों को ठीक होने में 4 से 5 दिन का वक्त ही लग रहा है।
डॉ. योगेंद्र श्रीवास्तव, मेडिसिन विशेषज्ञ, जेपी अस्पताल ने कहायह सही है कि वर्तमान में वायरल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। मरीज गला और पेट दर्द की शिकायत लेकर आ रहे हैं। राहत यह है कि कोई गंभीर नहीं हो रहे हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments