Attention Active corona cases in India cross 76 thousand, daily infection rate 4.32 percent, 12781 new cases in 24 hours

25.06.2022
भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 12,781 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह दी गई। इसी के साथ एक्टिव केस देश मे बढ़कर 76,700 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में इसमें 4226 की वृद्धि हुई है। वहीं, इसी अवधि में देश में कोरोना से 18 लोगों की मौत भी हुई। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 5 लाख 24 हजार 873 हो गई है।

कोरोना: दैनिक संक्रमण भारत में 4.32 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 4.32 प्रतिशत पहुंच गया है जबकि साप्ताहित संक्रमण दर अभी 2.62 प्रतिशत है। देश में vS कोविड -19 मामले पिछले सात दिनों में करीब 80,000 दर्ज किए गए हैं। ये पिछले चार महीनों में सबसे अधिक है। वहीं, इससे पहले के हफ्ते की तुलना में पिछले हफ्ते में नए कोरोना केस में 62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 8537 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड वैक्सीन के 196 करोड़ (1,96,18,66,707) से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 2,80,136 डोज लगाए गए। आईसीएमआर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,96,050 कोरोना टेस्ट भी किए गए हैं।

इन पांच राज्यों से सबसे अधिक नए केस
भारत में सबसे अधिक नए केस पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र से सामने आए। यहां रविवार को 4,004 नए मामले मिले। एक मरीज की मौत भी हो गई। महाराष्ट्र में संक्रमण के नए मामलों में 2,087 मामले अकेले मुंबई के हैं। इसके अलावा केरल से 3376 नए केस रविवार को मिले। यहां 11 मरीजों की मौत दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली से 1530 और तमिलनाडु से 692 नए मामले मिले। वहीं कर्नाटर से 623 नए केस सामने आए।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments