Corona return in Jodhpur, 13 patients were found in 265 testing, infection rate reached 4.9 percent

24.06.2022
शहर में कोरोना के बढ़ते आंकड़े अब डराने लगे है। गुरुवार को 265 संदिग्धाें की जांच में 13 और नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके चलते संक्रमण दर 4.9 प्रतिशत रही। इधर 9 संक्रमित मरीज डिस्चार्ज भी हुए है। नए मिले संक्रमित मरीजों में आठ लोग बाहर से जोधपुर आए है।जून के आंकड़े देखे तो करीब 23 दिन में 123 मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं 76 मरीज डिस्चार्ज और एक की मौत हो चुकी है। जबकि जनवरी से अब तक के संक्रमितों का आंकड़ा देखे तो करीब 28723 पॉजिटिव और 28617 डिस्चार्ज और 64 मरीजों की मौत हो चुकी है।

गुरुवार को मिले संक्रमित मरीजों में महामंदिर से 1, मसूरिया से 5, मधुबन से 2, रेजिडेंसी से 2 और बीजेएस से 1 मरीज पॉजिटिव मिला है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के 10 ब्लॉकों में से लूणी से 1 और ओसियां से 1 संक्रमित मरीज मिला है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments