Dausa district hospital got eight new doctors after 5 months
24.06.2022
जिला चिकित्सालय काे 5 माह बाद एक मनाेराेग चिकित्सक के साथ जिले काे 7 चिकित्सक मिले हैं। संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ग्रुप-2 निमिषा गुप्ता ने बुधवार देर रात जारी तबादला सूची जारी की थी, िजसमें प्रदेश में 145 चिकित्सकाें काे रिक्त पद पर लगाया गया है। जिला चिकित्सालय में मनाेराेग चिकित्सक का पद करीब 5 माह से खाली था, जिस पर सीएमएचओ ऑफिस से पुन: डाॅ.चित्रा सिंह काे लगाया गया है। फरवरी माह में डेपुटेशन रद्द कर डाॅ. चित्रा सिंह काे सीएमएचओ ऑफिस में लगा दिया था, तब से ही मनाेराेग चिकित्सक की सीट खाली थी। जिला चिकित्सालय में अब एक पाथाेलाॅजिस्ट और एक डिप्टी कंट्राेल का पद खाली है। जिले में अन्य चिकित्सकाें में डाॅ. किरण मीणा काे सीएचसी पापड़दा से सीएचसी बालाहेडी, डाॅ.धर्म सिंह मीणा काे सीएचसी राजगढ़ अलवर से सीएचसी राहुवास, डाॅ. वंदना शर्मा काे सीएचसी कालवाड जयपुर से पीएचसी लहाडी का बास, डाॅ. अनिता धायल सीएचसी गाेविंदगढ़ जयपुर से सीएचसी छारेड़ा, डाॅ. सुनील कुमार शर्मा काे सीएचसी कालवाड़ जयपुर से पीएचसी लाेटवाड़ा, डाॅ. सुरेंद्र गुप्ता सर्जन एसएमएस जयपुर से सीएचसी सिकंदरा लगाया गया है। दूसरी और गुरुवार काे कलेक्टर की अध्यक्षता में मेडिकल रिलीफ साेसायटी की बैठक हुई, जिसमें साेनाेग्राफी मशीन के लिए पैथाेलाॅजिस्ट लगाने के लिए मंत्री स्तर पर बात की गई। आश्वासन मिला है कि जल्द चिकित्सक लगा दिया जाएगा।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓