In Jaipur’s Sawai Mansingh Hospital (SMS), 4200 children suffering from blood cancer have come in about 1 year but the government does not even have the data.

24.06.2022
प्रदेश में हर साल 1 लाख नए कैंसर मरीज आ रहे हैं। इनमें से 70% तीसरी स्टेज में पहुंच रहे हैं। वहीं, राजस्थान में ओरल कैंसर के रोगी 30% बढ़े हैं। इसके अलावा करीब 16% लंग्स, 15% ब्रेस्ट और 15% गेस्ट्रो इंटेस्टाइन के हैं।जब स्टेट कैंसर इंस्टीटयूट जयपुर और भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के विशेषज्ञों से बात की तो यह जानकारी सामने आई। राज्य में कैंसर के करीब 16 प्रतिशत लंग्स, 15 प्रतिशत ब्रेस्ट और 15 प्रतिशत गेस्ट्रो इंटेस्टाइन के केस हैं।बीते एक साल में ही अकेले एसएमएस में करीब 4200 बच्चे ब्लड कैंसर से पीड़ित आ चुके हैं, लेकिन प्रदेश में ऐसा कोई सिस्टम नहीं जिससे कोविड की तरह कैंसर रोगियों का भी डेटा एक ही जगह उपलब्ध हो। नुकसान यह है कि मरीजों की सटीक संख्या और सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों की भी जानकारी नहीं मिल पा रही। एसएमएस के डॉ. संदीप जैन के अनुसार पुरुषों में ओरल कैंसर (मुंह, गले) और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। बीएमसीएचआरसी के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. ताराचंद गुप्ता और डॉ. संजीव पाटनी ने बताया कि कोई भी कैंसर किसी विशेष वर्ग का नहीं रह गया है। अमीर सिर्फ सिर्फ इसलिए जल्दी ठीक हो जाते हैं क्योंकि वे इस बीमारी के प्रति जागरूक हैं।

कैंसर में बेपरवाही
जो मरीज एसएमएस या बीकानेर के कैंसर अस्पताल पहुंच पाते हैं सिर्फ उनका ही रजिस्ट्रेशन हो पाता है।
साल में यदाकदा कुछ जगह स्क्रीनिंग होती है। अक्सर मरीज जब अस्पताल पहुंचता है तो बीमारी तीसरे या चौथे स्टेज तक पहुंच जाती है।
निजी या सरकारी अस्पतालों तक में आने वाले मरीजों की जानकारी चिकित्सा विभाग के पास नहीं होती। इसलिए बीमारी और मरीजों की सटीक जानकारी नहीं मिलती।
अस्पतालों की व्यवस्थाओं में बढ़ोतरी लंबे समय से नहीं हुई है। इस वजह से अस्पताल स्टाफ की कमी से भी जूझ रहे हैं।

राजस्थान में 5 तरह के कैंसर के मरीज सर्वाधिक
कैंसर की श्रेणी 2017 2018 2019 2020 2021
ओरल कैंसर 1976 1938 2003 1856 2461
डायजेस्टिव आर्गन्स 1420 1368 1271 949 1292
लंग्स कैंसर 1285 1172 1129 842 1104
ब्रेस्ट 791 931 934 779 1051
लिम्पफाइड हेमेटोपियोटिक 839 905 903 558 719

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments