During a study conducted at the National Institute of Virology, Pune, it was found that covishield protected patients above the age of 45 from the delta variant of corona.

23.06.22
नए अध्ययन से पता चला है कि कोरोना टीका कोविशील्ड कि दोनों डोज ने 45 से ज्यादा उम्र वालों के डेल्टा से सुरक्षा प्रदान की है। चेन्नई के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ एपिडेमियोलॉजी और पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी ने न्यू स्टडी की है। स्टडी चेन्नई में सामान्य आबादी के बीच किया गया। इसमें यह खासतौर से देखा गया कि कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ कोविशील्ड पीके की दोनों डोज किस तरह से प्रभावशाली रही है। स्टडी करने वाले विशेषज्ञ ने कहा, हमारा प्राथमिक उद्देश्य सामान्य आबादी में बीमारी की गंभीरता के बावजूद कोविड-19 वैक्सीन के सुरक्षात्मक प्रभाव को समझना है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments