During the inspection of CMHO Dr Prabhakar Tiwari in Bhopal, four quacks were found while treating patients.
22.06.2022
कोलार इलाके में फिजियोथेरेपिस्ट, यूनानी और होम्योपैथी डिग्रीधारी डॉक्टर मरीजों का एलोपैथिक इलाज कर रहे थे। जांच के दौरान पकड़े गए ऐसे ही 4 झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, एक डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।दरअसल, कोलार इलाके में बिना अधिकृत डिग्री के मरीजाें का इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के बारे में जानकारी मिलने पर सीएमएचओ की ओर से एक टीम बनाई गई थी। इस टीम ने क्षेत्र में संचालित क्लीनिकों की जांच की तो होम्योपैथिक डॉक्टर लता झा राजहर्ष कॉलोनी आयुष पॉली क्लीनिक में, यूनानी डॉक्टर मोहम्मद नईम कजलीखेड़ा में एसएस मल्टी हेल्थ केयर सेंटर में, होम्योपैथिक डॉक्टर दीपक राय बैरागढ़ चीचली में प्रांजल पॉली क्लीनिक में और कजलीखेड़ा में फिजियोथेरेपिस्ट रवेंद्र को हेल्थ केयर क्लीनिक में बतौर डॉक्टर मरीजों का इलाज करते पाया गया।सीएमएचओ कार्यालय की ओर से इन मामलों में प्रकरण दर्ज कराने के लिए कोलार थाने में लिखित आवेदन दिए गए हैं। वहीं राजहर्ष कॉलोनी कोलार में संचालित किए जा रहे पवार डेंटल क्लीनिक एवं पैथोलॉजी सेंटर का संचालन करने वाले डॉ. ओमप्रकाश परखाड़े को कारण बताओ नोटिस दिया है।सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि निरीक्षण में फिजियोथैरेपिस्ट, यूनानी और होम्यौथिक डिग्रीधारी मरीजों का एलोपैथिक इलाज करते मिले। ऐसे में इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने थाने को लिखा है।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓