Notice to Udaipur’s Salumbar Hospital for not entering a single injection
22.06.2022
जिला परिषद सभागार मैं चिकित्सा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों व फ्लैगशिप योजनाओं की मानसिक समीक्षा में एडीएम सिटी प्रभा गौतम ने बच्चों वह गर्भवती महिलाओं की जांच और टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के साथ ही शहरी क्षेत्र के निजी अस्पतालों में हुए पशुओं की लिस्ट मंगवा कर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि निजी अस्पतालों के आंकड़े ऑनलाइन नहीं होने से गे बढ़ रहा है, इसे जल्द पूरा किया जाए। वहीं जिला अस्पताल सलूंबर द्वारा गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा की जीरो एंट्री पर जवाब तलब करते हुए सीएमओ व परिवार कल्याण काउंसलर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। आने पर सब मामलों में लाइन लिस्ट के अनुसार लक्ष्य के मुकाबले कम प्रगति पर जवाब मांगा। फ्लैगशिप योजनाओं पर चर्चा करते हुए सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने कहा है कि जिले में अब भी काफी परिवार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित हैं। इसको मिशन मोड में लेकर घर घर जाकर आईईसी के माध्यम से योजनाओं के फायदे बताकर जोड़ना सुनिश्चित करें। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राघवेंद्र राय मैं वायरल हेपेटाइटिस को लेकर राज्य स्तर से जारी 45 दिवसीय कार्य योजना के बारे में विस्तार से बताया।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓