Under the pilot project of the center, the course of tablets (3 HB regimen) will be started for TB patients in Rajasthan soon, only one tablet a week will give sick leave

22.06.2022
टीबी मरीजों को हर रोज भूखे पेट 6 टैबलेट नहीं खानी होगी।दरअसल, अब टीबी मरीज एक हफ्ते में एक टैबलेट खाकर इस बीमारी को हरा सकते हैं। (TB) बीमारी रोगी को शारीरिक के साथ मानसिक परेशानी देती है।टीबी मरीजों को हर रोज भूखे पेट 6 टैबलेट (Tablet) लेना होता है. लेकिन इन सभी परेशानियों से राजस्थान में रहने वाले टीबी रोगियों को छुटकारा मिलने वाला है,अब उन्हें हर रोज 6 गोलियों तक की डोज की जगह सिर्फ हफ्ते में एक गोली लेनी होगी।केंद्र सरकार के पायलट प्रोजेक्ट के तहत जल्द ही राजस्थान में टीबी मरीजों के लिए (3 एचबी रेजिम) टेबलेट का कोर्स शुरू होगा।इसमें आइसोनाइजिन व रिफापेंटीन साल्ट बाली टेबलेट सप्ताह में एक ही बार लेनी होगी।
अब इलाज का समय भी कम और साइडइफेक्ट भी नहीं
टीबी रोगियों के इलाज में 6 माह तक लग जाते है लेकिन अब जो टेबलेट आई है उससे समय घटकर आधा यानी 3 माह रह जाएगा।यहीं नहीं किडनी औऱ लीवर पर पड़ने वाले साइड इफेक्ट भी कम होंगे।अब मरीजों की मुश्किलें आधी हो जाएंगी।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments