In Surat civil hospital, the resident doctors protested against the demand for relief in bond service, submitted a memorandum to the dean
21.06.2022
सिविल हॉस्पिटल के रेजिडंट डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर डीन ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टर कोरोना काल के दाैरान सेवा के लिए अपनी बॉन्ड सेवा में राहत देने की लगातार मांग कर रहे हैं। 6-7 बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद कोई परिणाम नहीं निकला इसके कारण साेमवार काे डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन कर डीन को ज्ञापन सौंपा।इस संबंध में रेजिडेंट डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य आयुक्त, कॉलेज के डीन और चिकित्सा अधीक्षक काे कई बार अपना मांगपत्र साैंपा है, लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गई। सूरत जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जिग्नेश गेंगाडिया ने बताया कि फ़िलहाल हम स्वैच्छिक रूप से हड़ताल स्थगित कर रहे हैं।2016 व 2018 बैच के रेजिडेंट डॉक्टरों काे कोविड के दाैरान सेवा देने के लिए उनकी बॉन्ड सेवा में राहत दी गई, उसी तरह 2019 बैच के रेजिडेंट डॉक्टरों काे भी कोविड में सेवा के लिए बॉन्ड सेवा में राहत दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं ताे हम भी अहमदाबाद में 6 दिनों से चल रहे धरना-प्रदर्शन के साथ जुड़ जाएंगे।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓