Three including two children died, dozens sick due to diarrhea outbreak in Shamdu Camp, village of Rajpura in Patiala

18.06.2022
राजपुरा के नजदीकी गांव शामदू कैंप में डायरिया फैलने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, इलाके के दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए, जिन्हें सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उधर, डायरिया फैलने की खबर मिलते ही सेहत विभाग की टीमों ने गांव में पहुंचकर डोर टू डोर सर्वे करके दवाई देने के अलावा सावधानियां बरतने के आदेश दिए हैं। सेहत विभाग ने इलाके में अलग-अलग जगहों से पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भिजवा दिए हैं।डायरिया से मरने वालों में तीन साल की लड़की सिमरन, दो साल का सत्यम शामिल हैं। वहीं, गांव के व्यक्ति साधा सिंह ने भी दावा किया कि उसकी पत्नी की मौत भी डायरिया की चपेट में आने से हुई है। बताया जा रहा है कि दूषित पानी पीने की वजह से गांव में डायरिया फैला है। सेहत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को ओआरएस के पैकेट व क्लोरीन की गोलियां बांटी। साथ ही उन्होंने इलाके के लोगों को पानी उबालकर पीने को कहा है। इतना ही नहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सेहत विभाग ने टेपरेंरी डिस्पेंसरी बना दी है ताकि डायरिया को फैलने से रोका जा सके। इस दौरान टीम ने 70 के करीब मरीजों को चेक करके दवाइयां बांटीं।उधर, इस बारे में सिविल सर्जन डा. राजू धीर ने बताया कि जिन दो बच्चों की मौत हुई है, उनमें से एक बच्चा पिछले दस दिन से बीमार था, इसलिए बच्चों की हिस्ट्री लेकर जांच की जा जाएगी। मरीजों के स्टूल के अलावा विभिन्न स्थानों से पानी के सैंपल लिए गए हैं रिपोर्ट आने के बाद ही डायरिया फैलने का कारण बता सकते हैं।

Facebook Comments