In Indore’s largest institute School of Excellence for Eye, allegation of giving appointments without the guidelines of the government
17.06.2022
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े संस्थान स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई में शासन की गाइड लाइन का उपयोग नहीं करते हुए नियुक्तियां की जा रही हैं।यह आरोप मध्य प्रदेश ऑप्टोमेट्रिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष कमल गोस्वामी ने लगाए हैं। उन्होंने बताया कि पैरामेडिकल के अंतर्गत अनेक पदों के लिए सूचना जारी की गई थी। इसमें ऑप्टोमेट्रिस्ट, फार्मेसिस्ट, ओटी टेक्नीशियन, ओपीडी अटेंडेंट, लैब टेक्नीशियनस आदि के पद शामिल थे। सूचना में ऑप्टोमेट्रिस्ट पद के लिए योग्यता में विसंगतियां थी। इसके खिलाफ मध्य प्रदेश ऑप्टोमेट्रिस्ट फेडरेशन ने आपत्ति दर्ज कराते हुए संभागायुक्त एवं डीन को एक ज्ञापन दिया था। मामले की शिकायत शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री से भी की थी। परिणाम स्वरूप इस सूचना एवं पदनियुक्ति को निरस्त कर दिया गया था। अब 2 वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी नहीं सूचना जारी नहीं की गई है। गोस्वामी के अलावा फेडरेशन सचिव राजेश मिश्रा, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह होरा और मनीष भटनागर ने बताया कि शासन से हमारी मांग है कि दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए अन्यथा प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।