National Eligibility cum Entrance Test-Super Specialty (NEET SS) cut off marks to be reduced in Jaipur

16.06.2022
स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट एसएस की खाली सीटों को भरने के लिए एक और माप-अप राउंड का आयोजन करने के लिए सहमति प्रदान कर चुका है। नीट एसएस की कटऑफ को भी कम किया जाएगा। इस साल सुपर स्पेशलिटी की काउंसलिंग पूरी होने के बाद भी सरकारी संस्थानों में करीब 930 सीटें खाली रह गई थी। इस संबंध में मंत्रालय में नेशनल मेडिकल कमीशन को पत्र भी लिखा है। दरअसल, नीट एसएस की अधिक कटऑफ के कारण सभी सीटें नहीं भर पाई थी। कटऑफ कम करने की मांग डॉक्टर कर रहे थे। इसके बाद मंत्रालय को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा।

Facebook Comments