Doctors at Patna Medical College Hospital (PMCH) performed surgery on a 50-year-old patient and removed a metal glass stuck in the way of thinking.

15.06.2022
पीएमसीएच में सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने सर्जरी कर सोच के रास्ते में फंसा मेटल (स्टील )का गिलास निकाला है। एक 50 साल के मरीज को उसके परिजन लेकर आए और बताएं कि सोच के रास्ते कोई फॉरेन बॉडी प्रवेश कर गया है। डॉक्टरों द्वारा एक्सरे जांच मैं पता चला की सोच के रास्ते में स्टील का गिलास फंसा हुआ है और लगातार ब्लीडिंग हो रही है। मरीज जहानाबाद का रहने वाला है।पीएमसीएच के सर्जन डॉ. विनय ने अपनी टीम के साथ तुरंत सर्जरी का निर्णय लिया, वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी। गिलास सोच के रास्ते तक पहुंच गया था और खून भी निकल रहा था गिलास इतना अंदर चला गया था कि बगैर सर्जरी निकालना संभव नहीं था, हालांकि मरीज ने कहीं और इलाज कराया था जिसके कारण जख्म हो गया था। डॉ. विनय ने बताया कि सर्जरी करके गिलास को निकाल लिया है। मरीज अब बिल्कुल ठीक है और खाना भी खा रहा है।

Facebook Comments