Himachal Pradesh’s Indira Gandhi Medical College, Chamba Medical College and Nahan Medical College will soon get permanent principals

15.06.2022
हिमाचल प्रदेश के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, चंबा मेडिकल कॉलेज और नाहन मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य की खाली पोस्ट को जल्द भरा जाएगा। सरकार जल्द सीनियर डॉक्टरों की डीपीसी करने जा रही है।हिमाचल प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेज एडिशनल चार्ज के साथ चल रहे हैं] जिससे यहां कई तरह की परेशानियां खड़ी होने लगी हैं। स्थायी प्रिंसिपल न होने से मेडिकल कॉलेजों में कई तरह के काम प्रभावित हो रहे हैं। अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे प्राचार्य निर्णय नहीं ले पा रहे। इसलिए अब सरकार सीनियर डॉक्टरों की डीपीसी करवाने जा रही है। इसके बाद स्थायी प्राचार्यों की नियुक्ति हो पाएगी।
प्रिंसिपसल न होने से सबसे ज्यादा परेशानी तो इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में आ रही है। इसलिए विभाग अब 12 से 15 सीनियर डॉक्टरों की डीपीसी डीपीसी करवाने जा रहा है। इसके लिए होम डिपार्टमेंट से विजिलेंस क्लीयरेंस मांगी गई है, ताकि जिनकी डीपीसी हो रही है, उन पर किसी तरह का कोई मामला न हो। वहीं डिपार्टमेंट से भी इंटिग्रेटी मांगी गई है और उनकी एसीआर भी देखी जा रही है।हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में स्टॉफ की भी कमी देखने को मिल रही है। कई जगह डॉक्टर नहीं है और कई जगह नर्सों की किल्लत है। चंबा मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंट की दिक्कतें आ रही हैं। नाहन मेडिकल कॉलेज से भी मरीज शिमला आईजीएमसी रेफर किए जा रहे हैं। प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा ने कहा कि डॉक्टरों कि जल्द डीपीसी करके एक तो उन्हें प्रमोट किया जाएगा, दूसरा मेडिकल कॉलेजों में खाली चल रहे प्रिंसिपल के पदों को भरा जाएगा।

Facebook Comments