Patna Health Minister Mangal Pandey and Department’s Additional Chief Secretary Pratyaya Amrit gave instructions to maintain order in Patna hospitals for corona patients

15.06.2022
पटना सहित प्रदेश में इन दिनों कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती देख स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी सिविल सर्जन और सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में व्यवस्था दुरूस्त रखें।बेड, ऑक्सीजन, दवा, वेंटिलेंटर, आईसीयू तमाम चिकित्सकीय सुविधाओं को पहले से दुरूस्त करके रखें। जिससे कोरोना मरीज कभी भी अस्पताल पहुंचे तो उसका तुरंत इलाज शुरू हो जाए। मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलों के सिविल सर्जन और अस्पतालों के मेडिकल सुपरिटेंडेंट और अन्य पदाधिकारी से चर्चा की।अस्पतालों का दावा है कि मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू होगी तो उसी के अनुसार बेडों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। पीएमसीएच, एनएमसीएच, पटना एम्स, आईजीआईएमएस में इलाज की व्यवस्था रखी गई है। पीएमसीएच, आईजीआईएमएस और एनएमसीएच में ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था है। इसलिए यहां ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी।

Facebook Comments