‘Pakdaua marriage’ happened again in Bihar! Forcibly married after kidnapping the doctor who went for treatment

15.06.2022
बिहार में के बेगूसराय जिले में अपहरण कर पकड़ौआ विवाह करवाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में तेघड़ा थाना में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करवायी गयी है। पीड़ित पक्ष के द्वारा अपहरण कर पकड़ौआ विवाह शादी करवाने की बात कही जा रही है. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है।मिली जानकारी के मुताबिक तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली गांव निवासी सुबोध कुमार झा ने थाना में आवेदन देकर अपने बेटे का अपहरण कर शादी करने का शिकायत दर्ज कराई है।आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार की दोपहर उनका बेटा ग्रामीण चिकित्सक (वेटनरी डॉक्टर) सत्यम कुमार मवेशी का इलाज करने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वो घर नहीं लौटा, मंगलवार की सुबह सत्यम की मां के फोन पर शादी का एक विडियो क्लिप आया जिसमें मंदिर में सत्यम और उसके साथ दुल्हन के कपड़े में एक लड़की बैठी हुई थी।आस-पास लोगों की भीड़ थी और पंडित मंत्रोच्चारण कर रहा था, स्पष्ट है कि शादी की रस्में निभाई जा रही थीं। इस वीडियो को देखने के बाद परिवारवालों के होश उड़ गए। वहीं, सत्यम के चाचा की मानें तो हसनपुर गांव के विजय सिंह ने सत्यम का अपहरण कर उसकी जबरन शादी करा दी है। पुलिस लापता वेटनरी डॉक्टर सत्यम कुमार की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है‌।सत्यम के मिलने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा कि उसकी शादी कैसे और किन परिस्थितियों में हुई।

Facebook Comments