The ENT (Ear, Nose and Throat) department, which was closed since the Corona period, resumed at New Nehru Hospital Extension (NHE), Chandigarh.

13.06.2022
पीजीआई स्थित न्यू नेहरू हॉस्पिटल एक्सटेंशन में कोरोना काल से बंद ईएनटी डिपार्टमेंट दोबारा से शुरू कर दिया गया है, इसका शुभारंभ पीजीआई डायरेक्टर प्रो.विवेक लाल ने किया। मौके पर डीडीए कुमार गौरव धवन, एमएस विपिन कौशल और ईएनटी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो. नरेश के पांडा,प्रोफेसर संजीव बंसल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। पीजीआई के नेहरू हॉस्पिटल एक्सेंटेशन में 10 ओपीडी फंक्शनल कर दी थी,उसके बाद में ईएनटी डिपार्टमेंट शुरू करने का फैसला लिया गया था। डिपार्टमेंट और ऑपरेशन थिएटर खुलने के बाद ईएनटी के मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, जिससे उनको काफी फायदा मिलेगा।

Facebook Comments