Fish and rice will be fed door-to-door to TB patients under the pilot project of fish on wheel scheme in Muzaffarpur.

13.06.2022
राज्य से टीबी के पूरी तरह उन्मूलन के लिए कई स्तराें पर जाेरशाेर से काम चल रहा है। इसे लेकर सबसे पहले सभी टीबी मरीजाें की इम्युनिटी बढ़ा उन्हें स्वस्थ करने और उनके परिवार के सदस्याें काे संक्रमण से बचाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। सरकार शीघ्र ही फिश ऑन व्हील याेजना ला रही है, जिसके तहत टीबी मरीजाें काे उनके घर पहुंचकर मछली-चावल खिलाया जाएगा।राज्य मत्स्यपालन विभाग अपने पायलट प्राेजेक्ट के तहत याेजना की शुरुआत पटना के 20 स्थानाें से करेगा। इसके बाद यह याेजना अन्य जिलाें में लागू हाेगी। बता दें कि 6 जून काे स्टेट टेक्निकल स्पाेर्ट यूनिट के स्टेट टीबीडीसी संजय चाैहान व डाॅ. संदीप साेनी व मत्स्य विभाग के निदेशक निसत अहमद की बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बनी। इसके साथ ही टीबी मरीजाें काे नि:शुल्क दूध देने की याेजना पर भी काम चल रहा है।कूपन ऑन ट्रीटमेंट टीबी पेशेंट नामक इस याेजना के तहत मरीजाें काे दूध के पैकेट नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। दरअसल, टीबी मरीजाें काे निश्चय पाेषण याेजना के तहत केंद्र सरकार 500 रुपए देती है। बिहार सरकार का मानना है कि इन मरीजाें काे सर्वाधिक जरूरत प्राेटीन की हाेती है जाे इतने कम रुपए में संभव नहीं है। ऐसे में राज्य सरकार फिश ऑन व्हील और कूपन ऑन ट्रीटमेंट टीबी पेशेंट याेजना लाकर टीबी के पूरी तरह उन्मूलन में जुटी है। साथ ही उन्हें स्वराेजगार की मिलेगी ट्रेनिंग, टीबी बीमारी से लड़कर स्वस्थ हाे चुके व्यक्ति काे चैंपियन मान सरकार उन्हें स्वराेजगार से जाेड़ने की याेजना ला रही है। इसके तहत पशुपालन विभाग ने टीबी स्टेट टेक्निकल सपाेर्ट यूनिट से 40-40 चैंपियनाें का ग्रूप बनाकर प्रस्ताव मांगा है। विभाग का कहना है कि स्वराेजगार से जाेड़ने के लिए इनका बैच बनाकर मछली, बकरी और मुर्गीपालन की नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी।दूसरी तरफ विभाग इस पर भी काम कर रहा है कि जाे टीबी मरीज जीविका से जुड़े हुए हैं उन्हें नि:शुल्क और जाे जीविका सदस्य नहीं हैं उन्हें 10 रुपए में 40-40 चूजा दिए जाएंगे। उद्देश्य है कि मरीज इनके बड़े हाेने पर इन्हें खाकर अपनी इम्युनिटी बढ़ा सकें।टीबी मरीजाें काे प्राेटीन की सर्वाधिक जरूरत हाेती है। इसके तहत फिशरी डिपार्टमेंट के साथ मिलकर उन्हें नि:शुल्क मछली-चावल खिलाने की याेजना पर काम चल रहा है। इसके साथ ही टीबी से जीतकर स्वस्थ हाे चुके लाेगाें काे पशुपालन विभाग ट्रेनिंग देकर स्वराेजगार से जाेड़ेगा।

Facebook Comments