इंदौर में हिप सर्जरी के मामलों में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी

09.06.2022
इंदौर में कोरोना के बाद अब हिप सर्जरी जैसे मामले लगातार बढ़ते दिख रहे हैं। यह बात काफी हैरान कर देने वाली है की कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए इस्तेमाल किए गए स्टेराॅयडस के साइड इफैक्ट अब तक देखने को मिल रहे हैं। इंदौर में हर महीने 80 से ज्यादा हिप सर्जरी हो रही है। डॉक्टर्स का कहना है कि इनमें से आधे रोगी छह से आठ महीने पहले काेरोना संक्रमित रहे हैं। कोविड से पहले इससे आधे भी केस नहीं आते थे।डॉक्टर्स का मानना है कि प्रारंभिक तौर पर खून का थक्का जमने व कोविड के लिए ज्यादा मात्रा में स्टेरॉयड लेने से यह परेशानी आ रही है। इसे एवीएन (एवैस्कुलर नेक्रोसिस) कहते हैं। हालांकि अभी इसे लेकर कोई स्टडी नहीं हुई है। इस बारे में आईसीएमआर को पत्र लिखकर पूरे देश में इस पर स्टडी कराने का आग्रह भी किया गया है।

Facebook Comments