Bhamashah will now help Tuberculosis (TB) patients financially in Sikar

08.06.2022
केंद्र सरकार के टीबी मुक्त अभियान 2025 की अनुपालना में सीकर में जल्द ही राजस्थान निक्षय संबल योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत भामाशाहों और संस्थाओं को एक साल के लिए टीबी मरीजों की यूनिट को गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से अब तक हर टीबी मरीज को निक्षय पोषण योजना के तहत प्रतिमाह 500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब सरकार ने इस सहायता को बढ़ाने के लिए राजस्थान निक्षय संबल योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत कोई भी भामाशाह, स्वयंसेवी संस्था, जनप्रतिनिधि क्षय रोगियों को गोद ले सकता है। भामाशाह या समाजसेवी संस्था को प्रत्येक टीबी मरीज को प्रतिमाह 3 किलो अनाज, 3 किलो दलहन और 1 किलो खाद्य तेल उपलब्ध करवाना होगा।

Facebook Comments